Saturday 24 October 2015

चार कदम बस चार कदम, चल दो ना साथ मेरे Chaar Kadam Bas Char Kadam - PK

फिल्म - पीके (2014)
कलाकार - आमिर खान, अनुष्का शर्मा 
गायक - श्रेया घोषाल, शान 
गीतकर - स्वानंद किरकिरे
संगीत - शांतनु मोइत्रा

बिन पुछे मेरा, नाम और पता, रस्मों को रख के परे
चार कदम, बस चार कदम, चल दो ना, साथ मेरे
बिन पुछे मेरा, नाम और पता, रस्मों को रख के परे
चार कदम, बस चार कदम, चल दो ना, साथ मेरे

बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने, हाथों में हाथ लिए
चार कदम, बस चार कदम, चल दो ना, साथ मेरे
बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने, हाथों में हाथ लिए  
चार कदम, बस चार कदम, चल दो ना, साथ मेरे

राहों में तुमको जो धूप सताए, छाँव बिछा देंगे हम
अंधेरे डराए, तो जा कर फलक पे, चाँद सज़ा देंगे हम
छाए उदासी, लतीफ़े सुना कर, तुझको हँसा देंगे हम
हँसते हँसाते, यूँ ही गुनगुनाते, चल देंगे चार कदम

तुमसा मिले जो कोई रहगुज़र, दुनिया से कौन डरे
चार कदम क्या सारी उमर, चल दूँगी साथ तेरे
बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने, हाथों में हाथ लिए

चार कदम, बस चार कदम, चल दो ना, साथ मेरे

Friday 23 October 2015

तुम्हे अपना बनाने का Tumhe Apna Banane Ka - Hate Story 3

फिल्म - हेट स्टोरी 3 (2015)
कलाकार - शरमन जोशी, ज़रीन खान
गायक - अरमान मलिक, नीति मोहन 
गीतकार- रश्मि विराग 
संगीत - अमाल  मलिक 

तुम्हें, अपना बनाने का, जुनून
सर पे है, कब से है 
मुझे, आदत बना लो, एक बुरी 
कहना ये, तुमसे है 

तुम्हें, अपना बनाने का, जुनून
सर पे है, कब से है 
सर पे है, कब से है 

जिस्म के समंदर में, एक लहर जो ठहरी है
उस में थोड़ी हरकत, होने दो
हो हो 
शायरी सुनाती इन, दो नशीली आँखों को
मुझको पास आके, पढ़ने दो
इश्क़ की ख्वाइशों में
भीग लो बारिशों में, आओ ना

तुम्हें पाकर ना खोने का, जूनून  
सर पे है, कब से है
मुझे नजरों में रखलो तुम, कहीं 
कहना ये, तुमसे है

तुम्हें, अपना बनाने का, जुनून
सर पे है, कब से है
सर पे है, कब से है

हम्म.. 
रोकना नहीं मुझको, ज़िद्द पे आ गयी हूँ मैं 
इस क़दर दीवानापन, चढ़ा
देखो ना यहाँ आके, मेरा हाल कैसा है
टूट के अभी तक, ना जुड़ा
अब संभलना नहीं है
जो भी है, वो सही है, आओ ना

तुम्हें खुद से मिलाने का, जूनून 
सर पे है, कब से है
मुझे रहने दो, अपने पास ही
कहना ये, तुमसे है

तुम्हें, अपना बनाने का, जुनून
सर पे है, कब से है
सर पे है, कब से है


Download Mp3 : Tumhe Apna Banane Ka

Thursday 22 October 2015

बावरा Main bawra - Kill Dil

फिल्म - किल दिल
कलाकार - गोविंदा, अली ज़फर, रणबीर सिंह, परिणिति चोपड़ा
गायक - शंकर महादेवन, निहिरा जोशी
गीतकार - गुलज़ार
संगीत - शंकर-एहसान-लॉय



कोई अटका हुआ है, पल शायद 
वक़्त में पड़ गया है, बल शायद 
दिल अगर है तो, दर्द भी होगा 
इसका कोई नहीं है, हल शायद 

आ आ आ आ
बुझ गए तारे ओ यारा, आसमां काला लगे रे
कुछ भी नज़र न आवे, अंखियों में जाला लगे रे
दिल वाली नौकरी ने मारा, 
ओ यारा, 
दिल वाली नौकरी ने मारा

ओ मीठा लगे अब भी वो यारो, दर्दों की टोकरी उतारो 
दिल वाली नौकरी ने मारा, 
ओ यारा 
दिल वाली नौकरी ने मारा

स्वीटा ओ स्वीटा
तेरे बिन, कोयलों से काले, काले हुए दिन 
तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन 

ओ ज़िन्दगी उलझा हुआ सौदा है 
उम्रें लेता है एक पल दे कर 
मैं बावरा, बावरा, मैं बावरा 
ज़िन्दगी उलझा हुआ सौदा है 
उम्रें लेता है, एक पल दे कर 

मैं बावरा, बावरा, मैं बावरा 

हो
मरने से मुझे, कोई डर तो नहीं 
हाँ तेरे बिन, मुश्किल होगी 
जीना भी पड़े, तो भी मुझको 
हाँ तेरे बिन, मुश्किल होगी 
सीने में इश्क का, एक बुझा-सा दीया
मैं तो लेके चला

ज़िन्दगी उलझा हुआ सौदा है 
उम्रें लेता है, एक पल दे कर 
मैं बावरा, बावरा, मैं बावरा 

शाम है तो शाम सही, रात न होने देना
आस की साँस चलती रहे, मौत न होने देना
जिन आँखों में नींद नहीं है, उन आँखों में ख्वाब था कोई
ख्वाब वो, ख्वाब तुम, खोने  न देना 
बावरा, बावरा, बावरा


ज़िन्दगी उलझा हुआ सौदा है 
उम्रें लेता है, एक पल दे कर 
मैं बावरा, बावरा, मैं बावरा


ज़िन्दगी उलझा हुआ सौदा है 
उम्रें लेता है, एक पल दे कर 

दिल बावरा, बावरा, दिल बावरा


Friday 16 October 2015

इश्क होता नहीं Ishq Hota Nahi - Joggers Park



फिल्म - जाँगेर्सं पार्क (2003)
कलाकार -विक्टर बेनर्जी, दिव्या दत्ता
गायक - अदनान सामी 
गीतकार - ज़मीर काज़मी

इश्क होता नहीं, सभी के लिए
ये बना है, ये बना है, किसी किसी के लिए
 इश्क होता नहीं, सभी के लिए
इश्क होता नहीं, सभी के लिए
 
प्यार के अफसाने, यार तू क्या जाने
इश्क तो करते हैं दीवाने

प्यार के अफसाने, यार तू क्या जाने
इश्क तो करते हैं दीवाने

है जरुरीहै जरुरी, जिंदगी के लिए


इश्क होता नहीं, सभी के लिए


इश्क ऐसा नग्मा है, इश्क ऐसा जज़्बा है
जब भी अंधेरा बढ़ता है

इश्क ऐसा नग्मा है, इश्क ऐसा जज़्बा है
जब भी अंधेरा बढ़ता है

जलता है दिल, जलता है दिल, रोशनी के लिए

इश्क होता नहीं, सभी के लिए
इश्क होता नहीं, सभी के लिए
इश्क होता नहीं, सभी के लिए 

ये बना है, ये बना है, किसी किसी के लिए
इश्क होता नहीं, सभी के लिए

Download Mp3 : Ishq Hota Nahi

Download Video : Ishq Hota Nahi (AVI)

                             Ishq Hota Nahi (Mp4)