Friday 27 November 2015

साजना रे Saajna re - Gajendra Verma

गायक - गजेन्द्र वर्मा 
संगीत - विक्रम सिंह 
गीतकार - असीम अहमद अब्बासी 

रात तारों की है, मोती सब सीप के  
चाँद की जिस तरह, चांदनी 
तेरी बन के जियूं , तेरी हो के मरू 
मैं भी बस, इसलिए हूँ बनी 
हो हो हो हो हो
साजना रे, साजना रे,
प्यार से देख तो, तू कभी
तू है सागर वही, जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा, तुझ में ही
साजना रे, साजना रे, साजना रे

रेत सूखी मैं सैयां, तू सावन
तू जो मैली करे, होंगी पावन
तुझको पा लूं तू, गंगा बनी मैं बहूँ

बिन तेरे मैं, अधूरी-अधूरी
तू जो अपना ले, हो जाऊं पूरी
ग़म नहीं फिर, रहूँ या न रहूँ

खाक बन के पिया, उडती बिछती फिरू
तू गुज़रता है, जिस-जिस गली
मैं तो भूखी पिया, एक तेरी दीद की
तुझको न हो कदर, न सही
साजना रे, साजना रे,
प्यार से देख तो तू कभी,
तू है सागर वो ही, जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा, तुझ में ही
साजना रे, साजना रे, साजना रे

Tuesday 24 November 2015

मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा Meri Marzi teri Raza - Dilliwali Zaalim Girlfriend

फिल्म - दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड
कलाकार - दिव्यन्दू शर्मा, प्राची मिश्रा
गायक - के. मोहन (अग्नि बैंड)
संगीत - मीत brothers
गीतकार - कुमार

जहाँ से, चलता हूँ, वहीँ, लौट आता हूँ
आंसू,  निकल पड़ते है, जब भी, मुस्कुराता हूँ
जहाँ से, चलता हूँ, वहीँ, लौट आता हूँ
आंसू,  निकल पड़ते है, जब भी, मुस्कुराता हूँ

क्यों बे-असर कोशिशे है, क्यों अनसुनी ख्वाहिशे है
बे-लफ्ज़ आंसू ये पूछे, तू बता
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
क्यों बे-असर कोशिशे है, क्यों अनसुनी ख्वाहिशे है
बे-लफ्ज़ आंसू ये पूछे, तू बता
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
ओ हो खुदा

ख्वाबों में है जो दरारे, आँखों में दिखने लगी है
साँसों की टूटी दीवारे, काँधे पे टिकने लगी है
ख्वाबों में है जो दरारे, आँखों में दिखने लगी है
साँसों की टूटी दीवारे, काँधे पे टिकने लगी है
किस बात की मुझको, मिली है सज़ा
तू ही जानता है ये, मुझे क्या पता
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
ए खुदा

किस्मत में है धुप लेकिन, छावं भी कहीं तो होगी
जहाँ मंजिले होंगी अपनी, कोई ऐसी ज़मीन तो होगी 
किस्मत में है धुप लेकिन, छावं भी कहीं तो होगी
जहाँ मंजिले होंगी अपनी, कोई ऐसी ज़मीन तो होगी
पाँव ढूढ़ते है, जो रस्ता, जाने किस मोड़ पे,  है वो छुपा
तू ही बता
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा

क्यों बे-असर कोशिशे है, क्यों अनसुनी ख्वाहिशे है
बे-लफ्ज़ आंसू ये पूछे, तू बता
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा में, है फ़ासला क्यों, ए खुदा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा
मेरी मर्ज़ी, तेरी रज़ा
है फ़ासला क्यों, ए खुदा
ओ हो खुदा
ओ हो खुदा
ओ हो खुदा
ओ हो खुदा



Download Mp3 : Meri Marzi teri Raza - Dilliwali Zaalim Girlfriend






Monday 23 November 2015

ज़िन्दगी ए ज़िन्दगी, ज़िन्दगी तेरे हैं दो रूप Zindagi Aye Zindagi - Zindagi Zindagi

फिल्म - ज़िन्दगी ज़िन्दगी (1972)
कलाकार - सुनील दत्त, वहीदा रहमान 
गायक - एस.डी. बर्मन 
संगीत- एस. डी. बर्मन 
गीतकार - आनंद बक्शी

ज़िन्दगी ए ज़िन्दगी, ज़िन्दगी तेरे हैं दो रूप
बीती हुयी रातों की, बातों की तू छाया 
छाया वो जो बनेगी  धूप 

कभी तेरी किरणे थी, ठंडी ठंडी हाय रे 
अब तू ही मेरे जी, में आग लगाये 
चांदनी ए चांदनी, चांदनी, तेरे है दो रूप 
टूटे हुए सपनो की, अपनों की छाया 
छाया वो जो बनेगी  धूप 

आते जाते पल क्या है, समय के ये झूले है 
बिछड़े साथी कभी याद आये, कभी भूले है 
आदमी ए आदमी, आदमी तेरे है दो रूप 
दुःख सुख के झूलो की, फूलों की तू छाया 
छाया वो जो बनेगी  धूप 

कोई भूली हुयी बात, मुझे याद आई है 
ख़ुशी भी तू लायी थी, और आसू भी तू लायी है 
दिल्लगी ए दिल्लगी, दिल्लगी तेरे है दो रूप 
कैसे कैसे वादों की, यादों की तू छाया 
छाया वो जो बनेगी  धूप 


Saturday 21 November 2015

नींद ना मुझको आये Neend Na mujhko Aaye - Shaandar

फिल्म - शानदार (2015)
कलाकार - शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर 
गायक - सबा आजाद, सिद्धार्थ बसरूर 
गीतकार - पी. एल. संतोषी 
संगीत - कल्याण जी-आनन्द जी 
       मिकी मेकक्लेअरी (म्यूजिक री-प्रड्यूसड)
 
नींद ना मुझको आये, दिल मेरा घबराये 
चुपके-चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये 

ओह
नींद ना मुझको आये, दिल मेरा घबराये 
चुपके-चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये 

ओह

नींद ना मुझको आये,

सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार 
सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार 
मैं जागूं यहां, तू जागे वहां 
एक दिल में दर्द दबाये 
हो
नींद ना मुझको आये, दिल मेरा घबराये 
चुपके-चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
ओ नींद ना मुझको आये 

एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहां 
हाय चैन जिया नहीं पाये 
नींद ना मुझको आये, दिल मेरा घबराये 
चुपके-चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
ओ नींद ना मुझको आये

मैं हूँ यहाँ बेक़रार रे, तू है वहां बेकरार 
मैं हूँ यहाँ बेक़रार रे, तू वहां बेक़रार 
मैं गाउँ यहाँ, तू गाए वहां 
हाय दिल को, दिल बहलाये 

ओ नींद ना मुझको आये, दिल मेरा घबराये 
चुपके चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
ओ नींद ना मुझको आये 

Download Mp3 : Neend Na mujhko Aaye - Shaandar 
Download Video : Neend Na mujhko Aaye - Shaandar 


दीवानी मस्तानी Deewani Mastani - Bajirao Mastani

फिल्म - बाजीराव मस्तानी (2015)
कलाकार - रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण 
गायक - श्रेया घोषाल, गणेश, अज़ीज़ नाज़ा, फरहान सबरी, अल्तामाश फ़रीदी
गीतकार - सिद्धार्थ गरिमा, नसीर फ़राज़ 
संगीत - संजय लीला भंसाली 

नवतुनी आली अप्सरा 
नवतुनी आली अप्सरा 
आशी सुन्दरा साज साजपुन्ना
आली आली आली 
आली हो आली 
जैसा माठी मानला गजरा 
दोक्येचा नजराठेल ठेल तिच्यौवर 
आली आली 

दुनिया ची प्यारी तू 
आगा नारी हर्निगे 
आगा रानी सुन्दरा हा हा हा हा 
आली हो आली 
आली हो आली 
आली ओ आली 

नज़र जो तेरी लागी, मैं दीवानी हो गयी 
दीवानी हाँ दीवानी, दीवानी हो गई
मशहूर मेरे इश्क़ की, कहानी हो गयी 
जो जग ने न मानी, तो मैंने भी ठानी 
कहाँ थी मैं देखो, कहाँ चली आई 
कहते हैं ये दीवानी, मस्तानी हो गयी 

मशहूर मेरे इश्क़ की, कहानी हो गयी 
जो जग ने न मानी, तो मैंने भी ठानी 
कहाँ थी मैं देखो, कहाँ चली आई 
कहते हैं ये दीवानी, मस्तानी हो गयी
दीवानी हाँ दीवानी, दीवानी हो गयी 

ज़ख़्म, ऐसा तूने, लगाया 
दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी हो गयी 
मरहम, ऐसा तूने, लगाया 
रूहानी, रूहानी, रूहानी, रूहानी हो गयी 
पहचान मेरे इश्क़ की अब तो 
पहचान मेरे इश्क़ की अब तो 
रवानी, रवानी, रवानी, रवानी हो गयी 

हो 
मशहूर मेरे इश्क़ की, कहानी हो गयी 
कहते हैं ये दीवानी मस्तानी हो गयी
दीवानी हाँ दीवानी, दीवानी हो गयी 
मशहूर मेरे इश्क़ की, कहानी हो गयी
जो जग ने न मानी, तो मैंने भी ठानी 
कहाँ थी मैं देखो, कहाँ चली आई 
कहते हैं ये दीवानी, मस्तानी हो गयी
दीवानी हाँ दीवानी, दीवानी हो गयी 

सब नूर-नूर सा बिखरा है 
एक तू ही ख्यालों में उतरा है 
बस झूम झूम, झूम झूम झूम झूम जाता है दिल 
तू मस्तानी है, तू दीवानी है 
पाकीज़ा हस्ती हैं, तेरी तू नूरानी है 

सब नूर नूर सा बिखरा है 
एक तू ही ख्यालों में उतरा है

स स स सारा सारा सरररा 

Download Mp3 :  Deewani Mastani - Bajirao Mastani
Download Video : Deewani Mastani - Bajirao Mastani HD

Wednesday 11 November 2015

बन्नो तेरा स्वैगर Banno - Tanu weds Manu Returns

फिल्म - तनु वेड्स मनु रीटर्न 
कलाकार - आर. माधवान, कंगना रानौत 
गायक - स्वाति शर्मा, ब्रिजेश शंद्लिया 
गीतकार - वायु 
संगीत- तनिष्क-वायु 

गर्म हवा दी उडी गुब्बारी, 
फैमिली दे हाथ नी आ री
जुगनी दुगनी चमक चिंगारी,

मानसून से हलकी-भारी, 
वार्निंग पब्लिक मे जारी,
आप संभालो ज़िम्मेदारी ,

बात-वात करदी हैं, 
हाथ-वाथ मारदी हैं
बैठे कभी ना बेक सीट 

बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी 
बन्नो तेरा स्वैगर
बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर, सेक्सी, 
बन्नो तेरा स्वैगर गर गर 
बेक सीट, बन्नो

गुण छत्तीसो, गोल्ड हैं तेरे, 
ना सिल्वर, ना कॉपर,
हाथ लगा दे जिस, सब्जेक्ट पे
उसमे निकले टॉपर 

उड़ जाए अपनी, हवा थाम के, 
पंख निकल आये प्रॉपर
बन्दे पे एहसान हैं तेरा 
मान लिया जो ऑफर

सुने नहीं जिद करे करारी ,
उस पर ये होशियारी,
जुगनी-दुगनी धार कटारी 
आरी-जारी समझ नी आरी, 
भागेगी गली मे सारी
कर लो जी भरपूर तैय्यारी

कूद फांद कर दी हैं, 
छलांग मार दी हैं
दिखदी नहीं रिलेक्सिंग 


बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी 
बन्नो तेरा स्वैगर, सेक्सी 
बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर, लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर, सेक्सी, 
बन्नो तेरा स्वैगर

Download Mp3  : Banno - Tanu weds Manu Returns
Download Video : Banno - Tanu weds Manu Returns

तेरी मासूमियत ने हमें Teri Masumiyat Ne - Bezubaan Ishq

फिल्म - बेज़ुबान इश्क 
कलाकार - मुग्धा गोडसे, स्नेहा उल्लाल, निशान्त मलकानी
गायक - अलतमश फरीदी 
गीतकार - जसवंत गगानी
संगीत - रुपेश वर्मा 

ओ ओ  ओ ओ 
हाय रे 
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
के मन भटके तेरी, और बार बार
के  मन भटके तेरी, और बार बार
तूने ऐसा क्या किया 

तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया

पता नहीं था, प्यार में इतना, मीठा दर्द होता हैं
तुमको लेके, कभी कभी दिल, बच्चा बनके रोता हैं
पता नहीं था, प्यार में इतना, मीठा दर्द होता हैं
तुमको लेके, कभी कभी दिल, बच्चा बनके रोता हैं

तेरी पहली नज़र ने, हमें खुद से जुदा किया
तेरी पहली नज़र ने, हमें खुद से जुदा किया
हो मन भटके तेरी और बार बार
हो मन भटके तेरी और बार बार
की तूने ऐसा क्या क्या

तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया

कैसे संभाले, नादाँ दिल को, जो तेरे लिए धड़क उठा
ना माने मैं, क्या करू हाय, कैसे दिलासा दू झूठा
कैसे संभाले, नादाँ दिल को, जो तेरे लिए धड़क उठा
ना माने मैं, क्या करू हाय, कैसे दिलासा दू झूठा

तेरी प्यारी-सी मूरत को, दिल मे बसा लिया 

तेरी प्यारी-सी मूरत को, दिल मे बसा लिया
हो मन भटके तेरी और बार बार
हो मन भटके तेरी और बार बार
की तूने ऐसा क्या क्या

तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया
तेरी मासूमियत ने हमें, बंजारा बना दिया

Download Mp3 : Teri Masumiyat Ne - Bezubaan Ishq
Download Video : Teri Masumiyat Ne - Bezubaan Ishq (HD)

Sunday 8 November 2015

मुमकिन नहीं Mumkin Nahi - Rush

फिल्म - रश (2012)
कलाकार - इमरान हाशमी, नेहा धूपिया, सागरिका घाटगे
गायक - अनुपम अमोद,  तुलसी कुमार
संगीत- प्रीतम
गीतकार - कुमार

जानू मैं न जाने दिल, क्या ख्वाइश जगी है
क्यों आँखों को भी कुछ हुआ
जागी जागी रहती है , कहाँ नींदे गयी है
क्या होने लगा है तू बता

तेरे लबों पे है मिली, मेरे लबों को ज़िन्दगी
तेरे बिना अब साँस लूं मेरे लिए मुमकिन नहीं
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाज़मी
साया तेरा अब छोड़ कर लम्हे चले मुमकिन नहीं
मुमकिन नहीं, मुमकिन नहीं

मुझ को छिपा ले तू, खुद में ही कहीं पे
मैं भूल जाऊं ये जहाँ
फ़ासला कभी न हो, दिल चाहे यही तो
धडकन तेरे बिन है कहाँ

मेरी नज़र कहने लगी तू सामने हो हर घड़ी
बस एक तेरे चेहरे बिना दुनिया मेरी मुमकिन नहीं
पाया तुझे तो है लगा पूरी हुई कोई कमी
तुझसे जुदा मैं अब रहूँ ख्वाबों में भी मुमकिन नहीं
मुमकिन नहीं मुमकिन नहीं

तेरे लबों पे है मिली, मेरे लबों को ज़िन्दगी
तेरे बिना अब साँस लूं मेरे लिए मुमकिन नहीं
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाज़मी
साया तेरा अब छोड़ कर लम्हे चले मुमकिन नहीं

तेरे लबों पे है मिली, मेरे लबों को ज़िन्दगी
तेरे बिना अब साँस लूं मेरे लिए मुमकिन नहीं
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाज़मी
साया तेरा अब छोड़ कर लम्हे चले मुमकिन नहीं

Download Mp3 : Mumkin Nahi  - Rush
Download HD video : Mumkin Nahi Rush 










Friday 6 November 2015

तू जो नहीं है Tu Jo Nahi Hai To Kuch Bhi Nahi - Wo Lamhe

फिल्म - वो लम्हे (2006)
कलाकार - शायनी आहूजा, कंगना रानौत
गायक - ग्लेंन जॉन
गीतकार - सईद कुँदरी
संगीत - प्रीतम

तू जो नहीं है तो, कुछ भी नहीं है
ये माना की महफ़िल, जवान है हसीं है
तू जो नहीं है तो, कुछ भी नहीं है
ये माना की महफ़िल, जवान है हसीं है
तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है

मुझे फिर तबाह कर, मुझे फिर रुला जा
सितम करने वाले, कहीं से तू आ जा 
मुझे फिर तबाह कर, मुझे फिर रुला जा
सितम करने वाले, कहीं से तू आ जा 
कहीं से तू आ जा

आँखों में तेरी ही, सूरत बसी है
तेरी ही तरह, तेरा गम भी, हंसी है
तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है
ये माना की महफ़िल, जवान है हसीं है 
तू जो नहीं है तो, कुछ भी नहीं है 

समझ में न आये, ये क्या माजरा है
तुझे पा के दिल में, ये खाली-सा क्या है
समझ में न आये, ये क्या माजरा है
तुझे पा के दिल में, ये खाली-सा क्या है
ये खाली सा क्या है

क्यूँ हर वक़्त दिल में, कोई बेकली है
क्यूँ हर वक़्त सीने में, रहती कमी है
तू जो नहीं है तो, कुछ भी नहीं है
ये माना की महफ़िल, जवान है हसीं है 
तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है

जिधर भी ये देखें, जहां भी ये जाएँ
तुझे ढूंढती हैं, ये पागल निगाहें 

जिधर भी ये देखें, जहां भी ये जाएँ
तुझे ढूंढती हैं, ये पागल निगाहें 
ये पागल निगाहें 

मैं जिंदा हूँ लेकिन, कहाँ ज़िन्दगी है
मेरी ज़िन्दगी तू कहाँ, खो गयी है
तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है
ये माना की महफ़िल, जवान है हसीं है 

Download Mp3 : Tu Jo Nahi Hai To Kuch Bhi Nahi - Wo Lamhe
                                       Tu Jo Nahi Hai To Kuch Bhi Nahi II - Wo Lamhe
Download Video : Tu Jo Nahi Hai To Kuch Bhi Nahi - Wo Lamhe