Sunday 7 August 2016

तेरे संग यारा - रुस्तम Tere Sang Yaara - Rustom

फिल्म - रुस्तम 2016
कलाकार - अक्षय कुमार, अर्जन बाजवा, ऐशा गुप्ता, इल्याना डी'क्रूज़, पवन मल्होत्रा 
गायक : आतिफ असलम 
संगीतकार :ए. पी. मुखर्जी 
गीतकार : मनोज मुन्तासिर

तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा

ओ करम खुदाया हैं, तुझे मुझसे मिलाया हैं
तुझपे मर के ही तो, मुझे जीना आया हैं


ओ तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊ, जो तू कर दे इशारा

कही किसी भी गली में जाऊ मैं
तेरी खुशबु से टकराऊ मैं
हर रात जो आता हैं मुझे, वो ख्वाब तू
तेरा मेरा मिलना दस्तूर हैं
तेरे होने से मुझमे, नूर हैं
मैं हूँ सूना सा एक आसमान, महताब तू
ओ करम खुदाया हैं, तुझे मैंने जो पाया हैं
तुझपे मरके ही तो, मुझे जीना आया हैं
ओ तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तेरे बिन अब तो, ना जीना गंवारा

मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम हैं, पहचान ले
सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद हैं
सौ बातो की एक बात हैं
मैं ना जाऊँगा कभी तुझे छोड़ के, ये जान ले
ओ करम खुदाया हैं, तेरा प्यार जो पाया हैं
तुझपे मरके ही तो, मुझे जीना आया हैं
ओ तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
तेरे संग यारा खुश रंग बहारा
मैं बहता मुसाफिर, तू ठहरा किनारा

Download Rustom Full Movie : - Movie Adda 

Friday 8 July 2016

तितलियाँ - स्ट्रिंग्स Titliyan Strings Lyrics

एल्बम - कोई आने वाला है / Coke Studio
गायक - स्ट्रिंग्स

दिल था, खिलौना,
चलो टूट गया, क्या कहें
कोई साथी था, जिसे चाहा था
वो ही लूट गया, क्या कहे
तितलियाँ, यादों की, उड़ती जाये
रंगों में, मुझसे कुछ, कहती जाये

एक झील थी, कई फूल थे
सब निकल गये, क्या कहें

चाहा था, कहना, ना कहा, चुप रहे
राहों में तन्हा, चलते  ही, हम रहे
तितलियाँ, यादों की, उड़ती जाये
रंगों में, मुझसे कुछ, कहती जाये
तेरी चाहते, मेरी रोशनी
अब बुझ गयी, क्या कहे

फिरती किरणे, तेरा आँचल
कैसे भूलें, क्या कहें
गाती कोयल, महका आँगन
कैसे भूलें, क्या कहें


तितलियाँ, यादों की, उड़ती जाये
रंगों में, मुझसे कुछ, कहती जाये

एक चेहरा था, जो अपना था,
अब मिट गया, क्या कहें
दिल था, खिलौना, चलो टूट गया,
क्या कहें, क्या कहें

Download Mp3 : Titliyan Strings
Download Video : 

Sunday 3 July 2016

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी - तुम्हे दिल्लगी Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi - Tumhe Dillagi

 एल्बम - तुम्हे दिल्लगी (सिंगल ट्रैक )
 गायक : राहत फ़तेह अली खान
गीतकार - मनोज मुन्ताशिर
संगीतकार - सलीम सुलेमान

तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से, लगा कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से, लगा कर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से, लगा कर तो देखो 
तुम्हारे ख्यालों की, दुनिया यही है
ज़रा मेरी बाहों में, आ कर तो देखो

देख के मुझे, क्यों तुम, देखते नहीं
यार ऐसी बेरुखी, हाँ सही तो नहीं
रात दिन जिसे, माँगा था दुआओं में
देखो गौर से कहीं,  मैं वो ही तो नहीं
मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के
कभी छूटे ना
मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के
कभी छूटे ना, दामन से
तुम्हें प्यार से प्यार होने लगेगा 
तुम्हे प्यार से प्यार होने लगेगा 
मेरे साथ शामें बिताकर तो देखो 
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी 
मोहब्बत की राहों में, आ कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी, भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से, लगा कर तो देखो 
 तुम्हारे ख्यालों की, दुनिया यही है
ज़रा मेरी बाहों में, आ कर तो देखो

तेरे लिए, मैं जियूं
तुझपे ही, मैं जान दूँ
दिल की कहूं
दिल की सुनु
इश्क़ है, दिल्लगी नहीं
दिल्लगी दिल्लगी नहीं
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो 

Download Mp3 :  Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi
Watch Video :  Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi

Tuesday 7 June 2016

ये साली जिंदगी - ये साली जिंदगी ( ye saali Zindagi )

 फिल्म : ये साली ज़िन्दगी 
कलाकार : इरफ़ान खान, चित्रांगदा सिंह 
गायक : शिल्पा राव, कुणाल गांजावाला, सुनिधि चौहान 
गीतकार : स्वानंद किरकिरे 
संगीतकार : निशांत खान 


मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
तुझसे करू वफ़ा या खुदसे करू
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
संग तेरे मरू या जियु अपना जुनूं
सच्चे झूठे वादों से होना है क्या
हमको नही पता है जब कल होगा क्या

जिंदगी पे तेरा मेरा किसीका ना जोर है
हम सोचते है कुछ वो साली सोचती कुछ और है
ये जिंदगी, ये साली जिंदगी
हम चाहते यहा है साली जाती कही और है
लम्हे और लम्हों के बिच ये टेढ़े मेढे मोड है
ये जिंदगी, ये साली जिंदगी
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
तुझसे करू वफ़ा या खुदसे करू

फिर एक रात हुआ इत्तेफाक
मैं थी तेरे साथ, पहलु मे सोई थी
खोया खोया साथ, ख्वाबो वाली रात
बनी फिर याद, पहलु मे खोई सी जागी
सुबह को जिंदगी नई सी मिली
नई नई राह पर तुझे ले उडी


जिंदगी पे तेरा मेरा किसी का ना जोर है
हम सोचते है कुछ वो साली सोचती कुछ और है
ये जिंदगी, ये साली जिंदगी
हम चाहते यहा है साली जाती कही और है
लम्हे और लम्हों के बिच ये टेढ़े मेढे मोड है
ये जिंदगी, ये साली जिंदगी
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
तुझसे करू वफ़ा या खुदसे करू

ओ सच्चे झूठे वादों से होना है क्या
हमको नही पता है जब कल होगा क्या
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
तुझसे करू वफ़ा या खुदसे करू
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तु ये बता
तुझसे करू वफ़ा या खुद से करू

Friday 15 April 2016

जबरा फैन - फैन Jabra Fan - Fan

 फिल्म - फैन
कलाकार - शाहरुख़ खान, इल्लियाना डी'क्रूज़
गायक- नक्श अज़ीज़
संगीतकार - विशाल -शेखर
गीतकार - वरुण ग्रोवर

" घरवाले भी न मेरे
समझते नहीं है कभी कभी
वो सिर्फ स्टार नहीं, दुनिया है मेरी "

फॉलो करूँ ट्विटर पे, टैग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज में, गूगल को बीट कर दिया
फॉलो करूँ ट्विटर पे, टैग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज में, गूगल को बीट कर दिया

मिरर में तू दिखता है, नींद में तू टिक टा है
तेरे मैडनेस ने मुझे, ढीट कर दिया

तू है सोडे की बोतल, मैं बन्टा तेरा
मैं तो हैंडल करूँ, हर टन्टा तेरा
मेरे दिल के मोबाइल का, तू अनलिमिटेड प्लान हो गया

मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
ओ तुझे देखते ही दिल में ढेंन-टे-नेन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया

मैंने तुझपे, करी पीएचडी, मेरा लक, मेरा हक़
तू ही ओनली वजह
मैंने तुझपे, करी पीएचडी, मेरा लक, मेरा हक़
तू ही ओनली वजह 
मैं तो सच्ची, हो जाऊ टची 
कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा

तेरा यार हाये, मुझको बुखार हाये
जाने सारी कॉलोनी में, तेरे लिए इन फैन  हो गया

मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
ओ तुझे देखते ही दिल में ढेंन-टे-नेन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया

स्टाइल तेरा फट्टे है, तुझपे खेले सट्टे है
तुझसे ही वायफ़ाय कनेक्शन जुड़ा

तेरे तक जो जाती है, लाइन सारी टापी है
कोई कितना भी रोके, मैं तो न रुका
तूने जो जो कहा, मैंने डिट्टो किया

कभी जेब में रखा, कभी दिल पे लिया
तेरी आँखों की गर्मी में, सर से पैर तक, wet हो गया
मैं तेरा धिस्स्स, ओह तेरा ओह तेरा आह
फैन हो गया

मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया
ओ तुझे देखते ही दिल में ढेंन-टे-नेन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा,  होए रे जबरा फैन हो गया


Download Mp3 : Jabra Fan






मर जाएं - लवशुदा Mar Jaayen - Loveshhuda

 फिल्म - लवशुदा 
कलाकार  - गिरीश कुमार, नवनीत ढिल्लों 
संगीतकार - मिथुन 
गायक - आतिफ असलम, मिथुन
गीतकार - सईद कुँदरी 

हर लम्हा देखने को, तुझे इंतज़ार करना 
तुझे याद करके अक्सर, रातों में रोज़ जगना 
बदला हुआ है कुछ तो, दिल इन दिनों ये अपना 

काश वो पल, पैदा ही न हो 
जिस पल में नज़र, तू ना आये 
काश वो पल, पैदा ही न हो 
जिस पल में नज़र, तू ना आये

गर कहीं ऐसा पल हो 
तो इस पल में मर जाएं 

मर जाएं, मर जाएं
मर जाएं, हो, मर जाएं
मर जाएं, मर जाएं
मर जाएं, हो, मर जाएं


तुझसे जुदा, होने का, तस्सावुर है
एक गुनाह-सा लगता है 
जब आता, है भीड़ में अक्सर 
मुझको तन्हा करता है 

ख़्वाब में भी, जो देख ले ये 
रात की नींदें उड़ जाए 

मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं

अक्सर मेरे, हर एक पल में 
क्यों ये सवाल सा, रहता है 
तुझसे मेरा, तालुक है ये कैसा 
आखिर कैसा रिश्ता है 

तुझको न जिस दिन, हम न देखे 
वो दिन क्यों  गुज़र ही  न पाए 

मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं

Download Mp3 :  Mar Jaayen -  Loveshhuda

Monday 11 January 2016

लपक झपक Lapak Jhapak - Ghayal Once Again

फिल्म - घायल वन्स अगेन
कलाकार- सनी देओल, सोहा अली खान, ओम पूरी
गायक - अरमान मलिक, सिद्धार्थ महादेवन, यशिता शर्मा
गीतकार - अमिताभ भटाचार्य
संगीत - शंकर एहसान लॉय

लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो 
ऐ लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो 

ह्न्की डोरी, ऐ दिल की स्टोरी 
हमसे है नहीं, है औरों से 
एवरीडे की, है टुडे की 
लेना देना, क्या टुमारो से 

गमों के हाथ में, है तेज़ उस्तरा 
करेंगे मुश्किलों से, हम परहेज़ किस तरह 
हमारी ओर ही, हवा को मोड़ के 
जियेंगे जमके, जीना चाहें, जिस तरह 

ओ यारा  
लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो 
ऐ लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो 

मुठियों की गर्मियों को, हम अपनी डिग्रियां बनाएंगे 
आढे टेढ़े रूल्स हैं जो, वो सारे तोड़ के दिखायेंगे
हमें बच्चा ना, समझे कोई 
हमें कच्चा ना, समझे कोई 
चाहे वाटेवर, चाहे वाटेवर 
बैक ऑफ पीपल 

रोको ना, टोको कोई 
लेक्चर ना, थोपो कोई 
चाहे वाटेवर, चाहे वाटेवर 
हमको ना पकाओ इस तरह..

ओ यारा 
लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो 
ऐ लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो

हो लपकहो झपक
हो झपक, लपक झपक 
ऐ लपक झपक, लपक झपक
लपक झपक, लपक झपक हो..  

Download Mp3 :-  Lapak Jhapak - Ghayal Once Again
Watch Video Online : - Lapak Jhapak - Ghayal Once Again